कन्नौज: परफ्यूम पार्क में सीएससी के लिए 20 सदस्यों की समिति गठित करें उद्यमी : डीएम

15 नवंबर तक पार्क हर हाल में चालू होगा 

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  इत्र पार्क का निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा के अन्दर सुनिश्चित किया जाये। इत्र व्यवसाय को बढ़ावा दिये जाने हेतु प्रदेश सरकार प्रयासरत है। इत्र पार्क के पास शोरूम की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये, जिससे बाहर से आने वाले व्यक्तियों का आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बने। 

अपर मुख्य सचिव एमएसएमई नवनीत सहगल के निर्देश पर जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने सुगंध एंव सरस विकास केन्द्र (एफएफडीसी) सभागार में बुलाई गई एक संयुक्त बैठक में कहा कि इत्र पार्क में ओडीओपी योजना के अन्तर्गत सामान्य सुविधा केन्द्र का निर्माण भी सुनिश्चित किया जाये तथा इसका संचालन जनपद के उद्यमियों द्वारा गठित 20 सदस्यों के एक समूह (एसपीवी) द्वारा किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि एसपीवी के समूह में 20 उद्यमियों का होना अनिवार्य है, जो कि एसपीवी को लगायेगें तथा वहॉ पर सामान्य सुविधा केन्द्र का संचालन भी एसपीवी द्वारा किया जायेगा। 

जिलाधिकारी ने कहा कि सामान्य सुविधा केन्द्र के निर्माण में जो धनराशि का व्यय होगा उसका 90 प्रतिशत प्रदेश सरकार द्वारा वहन किया जायेगा तथा 10 प्रतिशत एसपीवी द्वारा व्यय किया जायेगा। उन्होनें कहा कि एसपीवी के गठन हेतु जनपद के उद्यमी आपस में विचार-विमर्श कर अवगत करायें। उन्होनें कहा कि सीतापुर में सामान्य सुविधा केन्द्र का संचालन हो रहा है जनपद के उद्यमी मंगलवार को उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र के साथ समन्वय स्थापित कर भ्रमण कर सकते है, जिससे सामान्य सुविधा केन्द्र के संबंध में सही से जानकारी की जा सके। उन्होनें पैकेजिंग, मार्केटिंग, और कच्चे माल पर विस्तार से चर्चा करते हुये कहा कि पैकेजिंग को और अधिक सौन्दर्यीकरण किया जाये, जिससे दिखने में आकर्षण लगे, तथा इत्र के मार्केटिंग के लिये डिजीटल इंडिया के अन्तर्गत इलेक्ट्रानिक कॅामर्स की प्रतिष्ठित वेबसाइट अथवा पोर्टल के माध्यम से व्यवसाय को और अधिक बढ़ावा दिया जाये। 

बैठक में यूपी सीडा प्रोजेक्ट मैनेजर संजय तिवारी,  संयुक्त आयुक्त उद्योग (ओडीओपी) सुनील कुमार, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र धनन्जय सिंह आदि संबंधित अधिकारी एवं इत्र उद्यमी उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *