बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) अपर जिलाधिकारी गजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में गांधी सभागार कलेक्टेट में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत धान खरीद की तैयारियों की समीक्षा के सम्बन्ध में बैठक संपन्न हुई । धान क्रय से सम्बन्धित जिला प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि समय से धान क्रय केन्द्रों का चयन करते हुये प्रस्ताव अनुमोदन हेतु उपलब्ध करायें उन्होंने कहा कि पारदर्शी खरीद हेतु नियमानुसार सभी आवश्यक कार्यवाही समय से पूर्ण कर लें ।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि धान खरीद वर्ष 2022-23 में धान क्रय के सापेक्ष शत प्रतिशत सी० एम० आर० का प्रेषण भारतीय खाद्य निगम में फोर्टीफिकेशन के बाद कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी राईस मिलर अपनी मिलों में ब्लेण्डर लगाने की कार्यवाही तत्काल पूर्ण कर लें । अनुमोदन के उपरान्त धान कय केन्द्रों पर नोडल अधिकारी / लेखपाल की नियुक्ति करा दी जाये ।
बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला प्रबन्धक पी०सी०एफ ०, मण्डी निरीक्षक,समस्त विपणन निरीक्षक, राईस मिलर उपस्थित रहे।