तिर्वा : विधिक सेवा प्राधिकरण के शिविर में दी गयी सर्वाइकल कैंसर से बचाव की जानकारी

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज सर्वाइकल कैंसर के बचाव एवं विधिक सहायता की जानकारी के सम्बन्ध में किसान इंटर कॉलेज तिर्वा में शिविर का आयोजन किया गया आयोजित शिविर में डॉ० ईशा श्रीवास्तव चिकित्सा अधिकारी द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

 डॉ० ईशा श्रीवास्तव द्वारा सर्वाइकल कैंसर के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर आम बीमारी के रूप में फैल रही है इस बीमारी की प्रारंभिक अवस्था में जानकारी हो जाने पर 90% मामले में मरीज को बचाया जा सकता है इस बीमारी हेतु सुरक्षा एवं जागरूकता अत्यधिक आवश्यक है। सर्वाइकल कैंसर मुख्य रूप से कम उम्र में बालिकाओं का विवाह तथा उनके साथ शारीरिक संबंध स्थापित होने तथा महिलाओं में किसी भी प्रकार के संचारी रोग सर्वाइकल कैंसर का कारण बन सकते हैं। कमजोर प्रतिरक्षा, किडनी के रोगी इत्यादि रोगियों को तंबाकू एवं धूम्रपान का सेवन करने वाली महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर का खतरा हो सकता है

 डॉ० ईशा श्रीवास्तव द्वारा सर्वाइकल कैंसर के बचाव के संबंध में बताया गया कि महिलाओं/बालिकाओं को विशेष रूप से यह समझाया जाए की धूम्रपान तथा तंबाकू का सेवन उनको इस भयंकर बीमारी की चपेट में ला सकता है यदि किसी भी प्रकार की यौन संबंधी कोई लक्षण अथवा संदेह होता है तो नियमित सर्वाइकल कैंसर की जांच कराएं। सर्वाइकल कैंसर का टीका अवश्य लगवाएं। यह टीका 9 साल से 12 साल की अवस्था में लग सकता है महामारी के दौरान साफ सफाई की विशेष ध्यान रखें।

धर्मवीर सिंह प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कन्नौज द्वारा  विधिक सहायता के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि जिन व्यक्तियों के पास अपनी केस की पैरवी के लिए अधिवक्ता मौजूद नहीं है ऐसे व्यक्तियों को एक प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रेषित कर निशुल्क अधिवक्ता अपने केस की पैरवी हेतु प्राप्त किये जा सकते हैं। विधिक सहायता का मुख्य उद्देश्य समाज के निर्धन और कमजोर वर्ग के लोगों को मात्र पैसे की कमी के कारण न्याय से वंचित ना रखा जाए उनके अधिकारों की सुरक्षा करना है। आयोजित कार्यक्रम में किसान इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी एवं प्राविधिक स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *