दो दिन में मांगे सुझाव और आपत्तियां
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उप जिला निर्वाचन अधिकारी गजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदेय स्थलों के संभाजन के अंतर्गत मतदान स्थल के प्रस्ताव तैयार कराने हेतु एवं मतदाता सूची के आलेख्य प्रकाशन के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुईl
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करते हुए मतदेय स्थलों के प्रस्ताव के संबंध में राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि यदि मतदेय स्थल के संबंध कोई सुझाव अथवा आपत्ति हो वह 02 दिवस के अंदर जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दें।
बैठक में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कटियार सहित समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित रहेl