तिर्वा : स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पूर्व चेयरमैन देंगे हर सम्भव सहायता

स्वदेशी जागरण मंच ने किया उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन

बृजेश चतुर्वेदी

तिर्वा।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज जनपद के उमर्दा ब्लॉक की नगर पंचायत प्रांगण तिर्वा मे ” स्वदेशी जागरण मंच “के माध्यम से “स्वावलंबी भारत अभियान” के तत्वावधान में “उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन ” का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ मां  सरस्वती वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम में अतिथि गणों के स्वागत के उपरांत  स्वाबलंबी गीत  प्रस्तुत किया, स्वाबलंबी भारत अभियान के विषय व  उद्देश्य को मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रदीप मिश्रा ( विभाग संयोजक/ समन्वयक,,”राष्ट्रीय परिषद सदस्य” )स्वदेशी जागरण मंच स्वावलंबी भारत अभियान (उत्तर प्रदेश) के द्वारा उद्यमिता स्वरोजगार कार्यक्रम की पूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित नगर पंचायत क्षेत्र में गठित महिला स्वयं सहायता समूह की बहनों एवं अन्य लोगों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु रोजगार परक प्रशिक्षण व रोजगार परक योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देकर स्वावलंबी बनने को प्रेरित किया गया ! 

 मुख्य अतिथि के रूप में जिला कोषाध्यक्ष भाजपा, पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन विनोद गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी  समूह महिला सदस्यों को अपने अपने क्षेत्र में स्वयं के रोजगार स्थापित करने की प्रेरणा लेकर संबोधित करते हुए कि आप लोगों की सहायता के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं और हमेशा आप लोगों के स्वरोजगार स्थापित करने में जो भी जो भी दिक्कत है आप लोगों के सामने आएंगे हम अपने स्तर से आप लोगों का सहयोग करने की पूरी कोशिश करेंग वरिष्ठ नागरिक नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी पूरा होगा जब हर घर में रोजगार परक खुशहाली आएगी! शक्ति कुमार दीक्षित द्वारा हम सब मिलकर काम करें तभी हमारे गांव घर और मोहल्ले में खुशहाली आएगी। गीता पाठक जी द्वारा सभी महिलाओं को बेहतर शिक्षा हेतु आर्थिक आर्थिक स्थिति मजबूत हो आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी जब हम स्वाबलंबी बनेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सुमन राजपूत ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिला सदस्यों तथा अतिथि गणों का स्वागत, अभिनंदन, आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया l कार्यक्रम की व्यवस्था मेहनत और लगन के साथ शशि शाक्य द्वारा की गई!  

उक्त कार्यक्रम में रचना सिंह, नीरज बाथम, संगीता राजपूत, (मंडल अध्यक्ष भाजपा) वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता नीलम तिवारी, गीता चतुर्वेदी ,भास्कर देव, अनिरुद्ध कुमार आदि उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *