फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मिलावट खोरो के विरुद्ध आज एफएसडीए द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया।
इसके अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशीष कुमार वर्मा ने तलैया लने कानपुर रोड स्थित हितेश कुमार के प्रतिष्ठान से बूंदी के लड्डू का नमूना लिया। इसकेे उपरांत सिविल लाइन नट मड़ैया तिर्वा स्थित सुरेन्द्र सिंह के प्रतिष्ठान से सरसों के तेल का जांच हेतु नमूना लिया।
