लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) अगले महीने 23 दिसंबर को यानी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी एक साथ रैली करने जा रहे हैं। इसको लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है। सूत्रों के माने तो उसी रैली में गठबंधन की घोषणा भी की जा सकती है।
बताते चलें कि अगले महीने 230दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर उनके पौत्र और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव एक बड़ी रैली करने की योजना बना रहे हैं। यह रैली मथुरा या अलीगढ़ में से किसी एक जगह होने की संभावना है, जिसके लिए आरएलडी ने तैयारी शुरू कर दी है।
बताते चलें कि पश्चिमी यूपी के जाटलैंड और यादव परिवार के गढ़ सैफई के बीच में ये दोनों जगह सबसे मुफीद हैं। इस रैली के माध्यम से किसानों को अपने साथ जोड़ने की कवायद होगी।
