फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) राजेपुर की 6 ग्राम पंचायतों में उचित दर दुकानों की आवंटन प्रक्रिया शुरु हो गई है। यह दुकानें पूर्व में अनिमित्ताओं के कारण निरस्त कर दी गई हैं यह जानकारी पूर्ति निरीक्षक अमृतपुर ने दी।
जानकारी के अनुसार राजेपुर के 6 ग्राम पंचायत कडहर अनारक्षित,सलेमपुर अन्य पिछड़ा वर्ग,गांधी अनुसूचित जाति,वीरपुर अनुसूचित जनजाति,शेराखार अनुसूचित जाति महिला की दुकान पूर्व में अनिमित्ताओें के कारण तहसील अमृतपुर के अंतर्गत निरस्त कर दी गई थी।
