बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क समीक्षा, एंव लोक गायन और लोकनृत्य को बढ़ावा देने व धरोहर मासिक कार्यक्रम कराये जाने के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
मंत्री ने कहा कि जनपद कन्नौज के प्राचीन धरोहर के साथ लोक कला सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ाने के लिए हर महीने कार्यक्रम किये जायेंगे। कार्यक्रम को संपन्न कराए जाने हेतु एक समिति का गठन किया जाएगा है। उन्होंने कहा कि लोक गायन और लोक नृत्य को प्रमुखता दी जाएगी, जिससे कि नई पीढ़ी को यहां की सांस्कृतिक धरोहर को जानने का मौका मिलेगा। शासन द्वारा यूपीटी की सहमति मिल गई है जिसमें 3 महीने के अंदर मंच बनाकर तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंच तैयार होने के पूर्व स्थान चिन्हित कर हर महीने कार्यक्रम संपन्न कराए जाएं।
इस मौके पर जानकारी दी गई कि जनपद में 1366 सड़कें लोक निर्माण विभाग, 895 सड़कें नगर पालिका/नगर पंचायत एंव मण्डी परिषद के अन्तर्गत 121 तथा जिला पंचायत के अन्तर्गत 162 सड़के आती है। यह भी बताया गया कि लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत 90 प्रतिशत सड़के गड्ढामुक्त हो चुकी है शेष पर कार्य चल रहा है।
मंत्री ने कहा कि कौन सी सड़क किस विभाग के अन्तर्गत आती है यह जानकारी आमजन तक कैसे पहुॅचे इस पर रणनीति तय करें। उन्होनें कहा कि विधायक निधि से 50-50 करोड़ का प्रस्ताव, सड़क की मरम्मत एंव चौड़ीकरण प्रस्ताव तैयार किया गया है, जल्द ही मरम्मत/चौड़ीकरण कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। इससे आवागमन कठिनाईयों का सामना नही करना पडे़गा। उन्होनें कहा कि निर्माण एजेंसियां निर्माण कार्यों में समय के साथ ही गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे, गुणवत्ता में किसी प्रकार की अनियमितता पायी तो संबंधित को जिम्मेदारी सुनिश्चित की जायेगी। उन्होनें कहा कि नवनिर्माणाधीन कार्यां के स्थल पर सूचना प्रदर्शन बोर्ड अनिवार्य रूप से स्थापित किये जाये। उन्होनें यह भी कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा जो निर्माण कार्य कराये जा रहे है उसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों को होनी चाहिए।
जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त शिकायतें के आधार पर तिर्वा से खैर नगर मार्ग तक, छिबरामऊ से विशुनगढ़ मार्ग तक, कार्य ईशन नदी पुल से पचोर, मतौली, तिर्वा से सुजानसराय, फगुहा सर्विस रोड से भुगैतापुर तक, तारनपुर्वा से लोहामढ़ जसपुरापुर तक, धन्नापुर्वा से भुन्ना तक, धीरपुर से सुखापुर्वा तक, बहसुईया लिंक रोड से भदौसी तक, भवानीपुर से बहसुईया तक, तिर्वा से मकनपुर तक, रिक्खापुर्वा में सीसी रोड, घनेपुर्वा से हासापुर तक, जलालाबाद से गुगरापुर संयोगिता मार्ग तक, गंगपुर से कटरी फिरोजपुर से टीकापुर्वा, आदि विभिन्न ग्रामीण आंचल एंव शहरी आंचल की नवनिर्माण सम्पर्क मार्गों की मरम्मत, सीसी रोड कार्य के निर्माण की समीक्षा की।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0 सिंह, आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।