फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) बीते कुछ दिनों से जिले में बच्चा चोर गिरोह की सक्रियता को लेकर तेजी से अफवाह चल रही है। जिसकी गंभीरता को देखते हुए एसपी ने कहा है कि इस तरह की झूठी अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बताते चलें कि बीते कुछ दिनों से जिले में बच्चा चोरी गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह तेजी के साथ फैलाई जा रही है। बीते दिन शमसाबाद व थाना मऊदरवाजा के हैबतपुर गढिया काशीराम कालोनी में भी बच्चा चोर गिरोह की अफवाह ने जोर पकड़ा जिससे पुलिस भी मौके पर पंहुची।
एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि जिले में बच्चा चोर गिरोह की अपवाह तेजी से फैल रही है। लिहाजा पुलिस अब भ्रामक सूचना पुलिस को देने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठायेगी। उन्होंने कहा कि जिले में बच्चा चोर गिरोह नही है केवल अफवाह चल रही है।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …