बिपक्षी एकता की कवायद : दिल्ली में केजरीवाल और लेफ्ट नेताओं से मिले नीतीश कुमार

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है। दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के नेता संजय झा भी वहां मौजूद थे। इस दौरान नीतीश कुमार और केजरीवाल ने दोपहर का भोजन एक साथ किया। नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे का उद्देश्य 2024 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी पार्टियों को एकजुट करना है।
केजरीवाल से मिलने से पहले नीतीश कुमार ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के महासचिव सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के महासचिव डी.राजा से उनके पार्टी कार्यालयों में जाकर भेंट की थी। इसके अलावा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) सुप्रीमो ओम प्रकाश चैटाला से भी मिलने का कार्यक्रम है।
बता दें कि पिछले महीने एनडीए से नाता तोड़ने वाले नीतीश कुमार ने बीते रविवार को पटना में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा था कि उनका एकमात्र लक्ष्य बीजेपी को केंद्र की सत्ता से हटाने के लिए विपक्ष को एकजुट करना है। नीतीश कुमार ऐसे समय दिल्ली के दौरे पर आए हैं जब कयास लगाए जा रहे हैं कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए वो विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं।

Check Also

प्रयागराज में आंदोलित छात्रों को मेरा पूर्ण समर्थन : अखिलेश यादव

प्रयागराज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *