कन्नौज : विकास की मासिक समीक्षा में अपूर्ण लक्ष्य वाले विभागों को मिली फटकार

हर ब्लॉक में स्थापित होगी लाइब्रेरी, गोवंश गोद देने पर विशेष जोर

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें, कि शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय, शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण समयावधि में करें, अन्यथा सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होनें मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना की ग्रेडिंग बी0 आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना के अंतर्गत पशुपालक किसानों को गौवंश सुपुर्द किये जायें, ताकि उनकी आय में बढ़ोत्तरी हो सके। बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतर्गत 2562 लक्ष्य के सापेक्ष 1575 पशुपालक किसानों को गौवंश सुपुर्द किये गए है। उन्होनें कहा कि पशु चिकित्सक गौंशालाओं का निरन्तर भ्रमण करें, गौशाला में कोई भी अस्वस्थ गौंवश है तो संबंधित चिकित्सक की जिम्मेदारी है कि स्वंय की निगरानी में अस्वस्थ गौंवशों को समुचित उपचार किया जाये।

श्री शुक्ल ने बोरिंग के संबंध में जानकारी की, जिसमें संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में 1550 बोरिंग लक्ष्य के सापेक्ष 1240 बोरिंग कराई गई है। उन्होंने शेष 310 बोरिंग कराए जाने का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने जनपद में परिवार नियोजन की स्थिति खराब पाये जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि क्षेत्र में कैम्पों को आयोजन कर अधिक से अधिक व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाये। उन्होनें कहा कि जनपद में 1400 आशा कार्यरत होने के बावजूद आयुष्मान गोल्डन कार्ड की स्थिति संतोषजनक नही है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में संबंधित चिकित्सक आशा से समन्वय स्थापित करते हुये गोल्डन कार्ड के लाभार्थियों को लाभान्वित कराये।

जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य में गति लायी जाए, निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केन्द्रों को यथाशीघ्र पूर्ण कराएं। इसी प्रकार सामुदायिक शौचालय की समीक्षा करते हुये पाया गया कि 18 में से 11 शौचालयों की भूमि उपलब्धता का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, उन्होनें शेष शौचालयों की भूमि उपलब्धता का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होनें निर्देश दिये कि विद्युत बिल जिन विभागों पर लंबित है वह यथाशीघ्र भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होनें जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में रिक्त दुकानों को यथाशीघ्र आवंटन की कार्यवाही पूर्ण करे। उन्होनें मस्त्य अधिकारी को निर्देश दिये कि लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करना सुनिश्चत करें। समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि निराश्रित महिला/वृद्वावस्था/विकलांग पेंशन आदि का शीघ्र-अतिशीघ्र आधार प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण कराकर लाभान्वित भी करायें। उन्होनें कहा कि छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना से शत-प्रतिशत लाभान्वित कराये जाने हेतु बच्चों की विद्यालय में उपस्थिति 75 प्रतिशत अनिवार्य है। इस पर अमल करने की कार्यवाही पूर्ण की जाये। 

बैठक में बताया गया कि बाल विकास पुष्टाहार द्वारा माह अगस्त जनपद में 1,62,000 बच्चों/गर्भवती महिलाओं/धात्री महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। उन्होनें बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाये जाने हेतु कौशल विकास से अधिक से अधिक संख्या में प्रशिक्षण कराने के उपरान्त रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर बच्चों के लिये प्रत्येक ब्लाक में एक-एक लाईबेरी स्थापित करायें। उन्होनें कहा कि किसानों को जागरूक करें एंव पराली से होने वाले दुस्प्रभाव के संबंध में अवगत कराने के साथ ही इस पर प्रतिबंध भी लगाया जाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, विकास से संबंधित आदि अधिकारी उपस्थिति थे।

Check Also

’करो या मरो’ की राह पर यूपी के बिजलीकर्मी, निजीकरण का टेंडर होते ही अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यरो) पूर्वांचल और दक्षिणांचल को प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत संचालित करने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *