नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने समाजवादी पार्टी के संयोजक एंव पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। मुलायम सिंह यादव यहां गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हैं। मुलायम सिंह यादव से मुलाकात के दौरान वहां सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी थे।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद पत्रकारों ने उनसे नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवारी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने इससे दूरी बना ली। गौरतलब है कि बिहार सीएम नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे विपक्ष को एक करने में लगे हैं। इसी सिलसिले में वो बीजेपी के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियों को लामबंद करने की कोशिश कर रहे हैं और इसी क्रम में सभी विपक्षी नेताओं से उनकी मुलाकात जारी है।
Check Also
आम आदमी पार्टी ने की अमित शाह को गृह मंत्री पद से हटाने की मांग
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) राजस्थान में आम आदमी पार्टी की अजमेर इकाई की ओर से …