‘‘अगर विपक्ष एकजुट होता है तो यह देश के भले के लिए है’’
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) विपक्षी एकता को मजबूत करने की कवायद में दिल्ली पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। नीतीश कुमार बीते तीन दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं और 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में जुटे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने शरद पवार से मुलाकात की। दोनों नेताओं की यह मुलाकात पवार के दिल्ली में 6, जनपथ स्थित आवास पर हुई। शरद पवार से मिलने के बाद नीतीश कुमार ने कहा हमारी मुलाकात अच्छे वातावरण में हुई है। भाजपा कोई काम नहीं कर रही है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा विपक्ष का एकजुट होना जरूरी है। अगर सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होती हैं, तो ये देश के भले के लिए होगा।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …