ब्लॉक, तहसील और विकास भवन में दी जाएगी जगह
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले के स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुओं की बिक्री बढ़ाने और व्यापक प्रचार प्रसार के लिए विकास भवन, तीनो तहसीलों और खण्ड विकास कार्यालयों में आउटलेट काउंटर बनाये जाएंगे। समूह इन काउंटरों पर अपने उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री भी कर सकेंगे।
आज विकासभवन सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों से ‘सीधा संवाद’ कार्यक्रम के दौरान सांसद सुब्रत पाठक के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया। जनपद में स्वयं सहायता समूहों द्वारा सब्जी मसाला, धूपबत्ती, अगरबत्ती, मोमबत्त़ी, हवाई चप्पल, टॉयलेट क्लीनर, झालर, गोबर की मूर्ति व दिए, हैण्डीक्राफ्ट बैग, कुर्ती, चिप्स पापड़, लेमन टी आदि विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाये जा रहे हैं। सांसद द्वारा प्रत्येक समूह सदस्य के उत्पाद बारे में जानकारी ली गई तथा इन उत्पादों को बिक्री बढाने के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन किया गया। इसी क्रम में सांसद ने समूहों द्वारा उत्पादित सब्जी मसाला, हल्दी, धनिया, मिर्ची की आपूर्ति बेसिक शिक्षा परिषद के वि़द्यालयों में एम0डी0एम0 हेतु कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा समूहों द्वारा उत्पादित टॉयलेट क्लीनर, फ्लोर क्लीनर हैण्डवाश आदि की किट बनाकर सामुदायिक शौचालय में आपूर्ति कराने के भी निर्देश दिये। विकास भवन कार्यालय एवं तहसील कार्यालय समूहों द्वारा उत्पादित विभिन्न उत्पादों की बिक्री हेतु आउटलेट खोला जाये। इसके अतिरिक्त सांसद द्वारा समूहों के उत्पादों की गुणवत्ता तथा उसकी पैकेजिंग में अपेक्षित सुधार किये जाने का सुझाव भी दिया गया। सांसद द्वारा उत्पाद बनाने वाली सभी महिलाओं की प्रशंसा की गयी तथा उत्पाद की गुणवत्ता बढाने के टिप्स भी दिये गए। इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारीआर एन सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार नरेंद्र देव द्विवेदी, बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ कुमार सिंह, डीपीआरओ, मिशन स्टॉफ व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।