फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने अतिक्रमण अभियान अब नेहरु रोड़ पर शुरु कर दिया है। उन्होंने चौक से घुमना तक पैमाइश करवाकर चिन्हाकंन करवा दिया है।
बताते चलें कि रेलवे रोड के बाद नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने अतिक्रमण विरोधी अभियान अब नेहरु रोड़ पर शुरु कर दिया है। आज चौक से घुमना तक दोनों तरफ चिन्हांकन कराया, जिसमें कुल 13 मीटर सड़क का चिन्हांकन किया गया। अधिकतर दुकानें अतिक्रमण की जद में बनायी गयीं हैं। जिनको हटाया जाना है। व्यापारी नेताओं की दुकानों के भीतर प्रशासन का फीता चला गया। नगर मजिस्ट्रेट से कुछ व्यापारी नेताओं ने नोकझोंक की तो उन्होंने कार्यवाही की चेतावनी दी। जिससे व्यापारी नेता दायें-वायें हो गये। कई व्यापारियों ने सड़क की लम्बाई 12.40 करने की मांग रखी लेकिन बात नही बनी। आगे घुमना से लाल दरवाजे तक चिन्हांकन किये जाने की तैयारी है।
नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने बताया कि चौक से घुमना तक चिन्हांकन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अब घुमना से लाल दरवाजे तक पैमाइश करायी जायेगी। कार्य में अनावश्यक बाधा पैदा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही होगी।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …