शत प्रतिशत हासिल करने की कोशिश जारी रहेगी: नरेन्द्रदेव
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) बरसो बाद एक अच्छी खबर आई। जिले ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में पूरे प्रदेश में ऊंची छलांग लगाते हुए पहला स्थान हासिल किया है। जुलाई 22 तक शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल कर जिले ने प्रमुख रूप से 38 विन्दुओं पर हुई कड़ी समीक्षा के बॉद यह स्थान पाया। शासन ने इसके लिए जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी राघवेंद्र नारायण सिंह और उपायुक्त स्व रोजगार नरेंद्र देव द्विवेदी को बधाई दी है। कुछ ही दिन पहले एनआरएलएम की समीक्षा करते हुए एक उच्चाधिकारी उपायुक्त की आलोचना कर रहे थे लेकिन आज सुबह जारी रैंकिंग के इस परिणाम ने आलोचकों के मुह स्वतः बंद कर दिए।
सभी 75 जिलों की गहन समीक्षा में जहां 29 प्रतिशत अंक पाकर सहारनपुर इस तालिका में सबसे नीचे है वही 67.10 फीसदी अंको के साथ कन्नौज पहले स्थान पर है। 63.74 फीसद अंको के साथ बरेली ने जहां इस तालिका में दूसरा स्थान पाया है वही इसी मंडल के पीलीभीत जिले को 61.55 फीसदी अंको के साथ तीसरा स्थान हासिल हुआ है।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के उपायुक्त नरेंद्र देव द्विवेदी कहते है कि वे इतने भर से संतुष्ट नही है वे शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर सौ फीसदी अंक हासिल करने की कोशिश जारी रखेंगे। उनका कहना था कि जिन 38 विन्दुओं पर समीक्षा हुई उनमें भी और बेहतर करने के प्रयास जारी रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि समूह गठन, क्षमता वर्धक प्रशिक्षण, बैंक क्रेडिट लिंकेज, ग्राम संगठन गठन, संकुल स्तरीय संघ गठन और समूहों को आजीविका से जोड़ने जैसे विन्दुओं पर मिशन को शत प्रतिशत अंक मिले है। अभी कल ही संसद सुब्रत पाठक के नेतृत्व में हुई एक बड़ी बैठक में समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुओं की बिक्री की व्यवस्था कराई गई है। साथ ही खंड विकास कार्यालयों, तहसीलों और विकास भवन में समूहों के उत्पादों के प्रदर्शन, बिक्री और प्रचार प्रसार के लिए आउटलेट उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया गया। इस दिशा में पहल करते हुए कन्नौज के खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह ने मुख्य द्वार के समीप एक आउटलेट बनाने के लिए जगह चिन्हित कर वहां काउंटर बनाये जाने के निर्देश जारी भी कर दिए है। जगह का चिन्हीकरण विकास भवन में भी हो गया और शीघ्र ही इन दोनों स्थानों पर समूहों के उत्पाद बिकते और प्रदर्शित होते दिखाई पड़ने लगेंगे।