पात्र को अपात्र किया तो कार्रवाई भुगतने कोभी तैयार रहे जांच कर्मी
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से लाभान्वित किसानों की सूची का सत्यापन शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाये। यह सुनिश्चित करें कि सत्यापन के समय कोई भी पात्र किसान वंचित न रहे। यह निर्देश आज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने तहसील कन्नौज के ग्राम रितुकाला तथा तहसील छिबरामऊ के ग्राम सिलुआपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सत्यापन कार्य का निरीक्षण करते हुये संबंधित अधिकारियों को दिये।
उन्होनें उपजिलाधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि भूलेख सत्यापन में लगे लेखपाल सक्रियता दिखायें, तथा लेखपाल सही ढंग से पात्र एंव अपात्र का सत्यापन करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में आने पर कार्यवाही के लिये भी तैयार रहें। बताया गया कि जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सत्यापन अभियान दिनांक 7,8,9 सितम्बर 2022 तक चलाया जायेगा, जिसमें लाभान्वित कृषकों का 100 प्रतिशत के सापेक्ष 56 प्रतिशत सत्यापन कर लिया गया है, शेष 44 प्रतिशत सत्यापन का कार्य युद्वस्तर पर किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि 25 सितम्बर तक सत्यापन का कार्य प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिया जाये, अन्यथा की स्थिति में संबंधित की जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुये विधिक कार्यवाही की जायेगी। इस कार्य में ग्राम प्रधान का भी सहयोग लिया जाये, जिससे कि सत्यापन संबंधित कार्य ससमय सुनिश्चित किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर, छिबरामऊ आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।