बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) फीडिंग कार्यों में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फार्मों में गलती या किसी सूचना के न भरे होने के आधार पर फार्म को निरस्त न किया जायें। सहायक मतदाता पंजीकरण अधिकारियों की गैर हाज़िरी पर प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लेते हुए उन्हें चेतावनी जारी की। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) गजेंद्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से तहसील तिर्वा, छिबरामऊ एवं कन्नौज में मतदाता पंजीकरण के कार्यों का जायजा लिया गया। उन्होंने तहसील पर बी0एल0ओ0 स्तर से आये कुल फार्मों का अवलोकन किया जिसमें महिला मतदाताओं के एवं 18 वर्ष पूर्ण करने वाले छात्र छात्राओं का प्रतिशत औसत से कम होने की दशा में शीघ्र कार्यवाही करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विशेष अभियान में इस सप्ताह शत प्रतिशत रूप से सर्वे बी0एल0ओ0 के माध्यम से कराकर फॉर्म 06, 07 व 08 को समय से फीडिंग कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदाता पंजीकरण कक्ष में चल रहे फॉर्म फीडिंग कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता का जायजा लिया एवं फीडिंग में तेजी लाये जाने के साथ ही ई0आर0ओ0 नेट के माध्यम से बूथों का सत्यापन शत प्रतिशत पूर्ण कराये जाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने तहसील पर जमा हुए कुल फॉर्म 06, 07 व 08 में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्र एवं छात्राओं सहित महिला मतदाता को बढ़ाने हेतु प्राप्त फॉर्म का आंकड़ा संरक्षित करने के निर्देश संवंधित उपजिलाधिकारी को दिए। उन्होंने तहसील छिबरामऊ में पंजिका का अवलोकन किया जहां पर पंजिका पूर्ण न होने की दशा में कड़ी नाराजगी जताते हुए आज ही पंजिका पूर्ण कर कर पूर्ण ब्यौरे के साथ मुख्यालय उपस्थित होने के सख्त निर्देश तहसीलदार छिबरामऊ को दिए। उन्होंने फॉर्म निरस्तीकरण के संबंध में निर्देश दिये कि कोई भी फॉर्म यद्यपि ऑनलाइन अथवा ऑफ़लाइन माध्यम से प्राप्त फॉर्म में किसी भी सूचना के अभाव में, भाग संख्या आदि के न भरे होने की दशा में फॉर्म को निरस्त न करते हुए संवंधित फॉर्म को संबंधित बी0एल0ओ0 के माध्यम से पूर्ण कराते हुए मतदाता पंजीकरण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने गरुण एप पर भी नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। तहसील सदर में भी चल रहे मतदाता पंजीकरण कार्य का अवलोकन किया एवं पंजिका में अंकन की व्यवस्था सही पाई। उन्होंने इसी क्रम में मतदाता पंजीकरण के फर्मों के ऑनलाइन फीडिंग के साथ ही उसको प्रोसेस करते हुए वेबसाइट से निकली चेकलिस्ट पर संबंधित बी0एल0ओ0 के साथ ही आवेदन कर्ता के भी हस्ताक्षर कर सुरक्षित किये जाने के निर्देश दिए।इस मौके पर संबंधित उपजिलाधिकारी, संबंधित तहसीलदार सहित अन्य तहसील कर्मचारी उपस्थित थे।
Check Also
कन्नौज : कांग्रसियों ने धूमधाम से मनाई नेहरू की 135वीं जयंती
बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज जिला कांग्रेस कार्यालय मकरंद नगर में जिला अध्यक्ष दिनेश …