बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.डॉ शक्ति सिंह सचान की अध्यक्षता में एनएसएस इकाई, स्वीप इकाई एवं युवा महिला निर्वाचन साक्षरता क्लब के सौजन्य से रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्राओं ने “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो” नारा लगाते हुए आसपास के विभिन्न क्षेत्रों में घर -घर जाकर लोगों को मतदान देने एवं वोटर आईडी बनवाने के लिए प्रेरित किया। खास तौर पर महिलाओं एवं युवा मतदाताओं को इस मुहिम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित भी किया एवं महाविद्यालय में चल रहे एपिक कैंप में आकर फॉर्म 06 भरने की जानकारी भी दी। महाविद्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत सिगनेचर कैंपेन के आयोजन में सभी छात्राओं ने प्रवक्ताओं के साथ मिलकर अपने हस्ताक्षर करके मतदान देने के प्रति अपना संकल्प लिया। साथ ही महाविद्यालय में अनवरत चल रहे एपिक कैंप में छात्राओं ने वोटर आईडी बनवाने के लिए अपने फॉर्म 06 भरकर जमा भी किये। समस्त कार्यक्रम महाविद्यालय स्वीप नोडल अधिकारी रीतू सिंह एवं स्वीप कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार की डॉ. सोनूपुरी, डॉ सुमन शुक्ला, पी पी यादव, अम्बरीन फातिमा, शैलेंद्र कुमार, विवेक तिवारी, अजीत ने अपना विशेष योगदान देकर अभियान को सफल बनाया। महाविद्यालय की पूर्व प्रवक्ता पुष्पलता इस अभियान में विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
