फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजसेवा में अग्रणी रहीं समाजसेवी एंव प्रख्यात चिकित्साविद् डा0 रजनी सरीन जरुरतमंदों की मदद करने के चलते हमेशा चर्चा में रहती हैं। बीते वर्षों की तरह दिव्यांगो के लिए स्वास्थय सेवा का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें डा0 रजनी सरीन ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि दिव्यांगो को निःशुल्क स्वास्थय सुविधा मुहैया कराने हेतु निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो तीन दिवसीय शिविर चलेगा।
उन्होने बताया कि कल 9 सितंबर यानी शुक्रवार,10 सितंबर व 11 सिंतबर को प्रातः 9 बजे से अपरांन 2 बजे तक शिविर चलेगा। जिसका स्थान एनेकेपी कालेज के सामने सेवा सदन रखा गया। शिविर में दिव्यांगो को कृत्रिम पैर,पोलियों ग्रस्त व्यक्तियों को कैलीपर,बैशाखी,जूते आदि निःशुल्क वितरित किये जाएगें। शिविर का आयोजन एसएन साध ट्रस्ट के सौजन्य से किया जा रहा है। इस शिविर में दिव्यांगो के अलावा दंतो से ग्रसित मरीज,चर्म रोग से ग्रसित मरीज आ सकते हैं। इस अवसर पर राकेश साध एंव चमकेश साध,उदय पाल आदि मौजूद रहे।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान,शराब की दुकानों का किया निरीक्षण
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी,फर्रुखाबाद के निर्देश पर जिला …