फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एस. एन. साध ट्रस्ट के सौजन्य से मेगा दिव्यांग शिविर का उद्घाटन डा0 राम मनोहर लोहिया हास्पीटल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा किया गया।
बताते चलें कि यह 2022 का चैथा मेघा दिव्यांग शिविर है। विगत वर्षो से शिविरों का आयोजन एस. एन. साध ट्रस्ट के द्वारा फर्रुखाबाद में कराया जा रहा है। इसकी सयोंजक डॉ रजनी सरीन के संयोजन में इस शिविर ने अनेको दिव्यांग जनो को लाभ पहुँचाया है, इस शिविर की विशेषता यह है कि कोई भी दिव्यांग जन केवल अपना आधार कार्ड और दिव्यांग प्रमाण पत्र लेकर आये और तत्काल रजिस्ट्रेशन कराकर निःशुल्क शिविर में दी जाने वाली सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है।
एस. एन. साध के प्रमुख ट्रस्टी राकेश साध,चमकेश साध ने बताया कि इस शिविर में कान के चेकअप कर कान की मशीन उपलब्ध कराने के साथ-साथ दाँतो का चेकअप डॉ स्वाती वच्चानी, व स्कीन रोग विशेषज्ञ डॉ पवन सिंह ने सभी दिव्यांगों का परीक्षण कर उनको दवाईयाँ लिखी। दवाईयाँ भी पूर्ण रूप से संस्था की तरफ से निःशुल्क वितरण की गई और दिव्यंागों को उपकरण भी संस्था की तरफ से निःशुल्क वितरित किये जाते है, दिव्यांग जन व उनके साथ जो भी उनके तीमारदार आते हैं उन सभी लोगो के लिऐ चाय, बिस्किट व शुद्ध भोजन की व्यवस्था भी संस्था की तरफ से निःशुल्क की जाती है।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दिल्ली से आकर प्रिया साध, रितेश साध, राहुल साध ने शिविर को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया। इस नेक कार्य में अमर साध, निखिल, उदय पाल, सुजीत वर्मा, शीश मेहरोत्रा, बासु, राहुल, नितिन, सम्भव, प्रभात, नरेश, रॉबिन साध, रजत और जयपुर की पूरी टीम का विशेष सहयोग रहता है। आज 190 रजिस्ट्रेशन हुए।
आज बंाटे गए उपकरणों की संख्या-
व्हीलचेयर- 08
छड़ी- 10
कैलिपर- 22
कृतिम पैर- 15
वैशाखी- 08
वॉकर- 08
जूते- 15
कान की मशीन- 35
स्कीन रोग मरीज- 40
दाँत रोग मरीज – 36
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …