कन्नौज : गंगा तट पर प्रति सप्ताह योग कार्यक्रम होगा : डीएम

गैरहाज़िर डीएचओ को दी गयी चेतावनी, बिना शोधन गन्दा पानी गंगा में नही जाने देने का भी फैसला

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक के दौरान कहा कि नाले/नालियों का पानी बिना शोधन के गंगा नदी में नहीं जाएगा। जहाँ-जहाँ से नाले/ नालियों का पानी गंगा नदी में जाता है वहाँ पर इस बात का सत्यापन कर लिया जाए कि डब्ल्यू0टी0पी0 व अन्य शोधन से पानी साफ होकर जाता है अथवा नही? इस पर यथाशीघ्र कार्यवाही पूर्ण कर ली जाए।

श्री शुक्ल ने कहा है कि पॉलीथिन प्रतिबंधित है।अभियान चलाकर पॉलीथिन बैन पर कार्यवाही  की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि स्वयं सहायता समूहो द्वारा कपड़े के थैले तैयार करवाये जाए, उसके उपरांत घर-घर थैले वितरित कराये जाए या स्वयं सहायता समूह की दुकानें खुलवाई जाए,जिससे अधिक से अधिक लोगो को कपड़े के थैले उपलब्ध हो सके और वह कपड़े का थैला प्रयोग करे, इसपर एक विस्तृत रणनीति तैयार की जाए।

जिलाधिकारी ने कहा है कि अब हर सप्ताह गंगा नदी के तट पर योग का कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा है कि कल 10 सितम्बर को योग कार्यक्रम का शुभारंभ मेहंदी घाट से किया जा रहा है। हर हफ्ते योग कार्यक्रम होने से योग का बढ़ावा मिलेगा। डीएम ने कहा है कि गंगा ग्राम जन जागरूकता के कार्यक्रम अभियान चलाकर कराये जाए। इसके साथ ही गंगा घाट की सफाई, गंगा की स्वच्छता पर भी कार्यवाही करें। साथ ही साथ अन्य कार्यक्रम गंगा से जोड़े जैसे गंगा पर्व,गंगा दशहरा आदि।

डीएम ने  प्राकृतिक /ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने को भी कहा। उन्होंने कहा कि प्रयास यह किये जायें कि गंगा के किनारे प्राकृतिक /ऑर्गेनिक खेती हो। बैठक में  जिला उद्यान अधिकारी अनुपस्थिति  रहे और उनके स्थान पर उनके अधीनस्थ कर्मचारी उपस्थित हुए। जिलाधिकारी ने ऑर्गेनिक/प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतु प्लांनिग पूछी तो जन्तोषजनक जवाब नही दे पाए, जिसपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि जिला उद्यान अधिकारी को चेतावनी पत्र जारी किया जाए कि बैठक में वह स्वयं उपस्थित हुआ करे। बैठक में निर्णय लिया गया कि  पक्षी बिहार के एक किलोमीटर मीटर के परिधि में नवनिर्माण न् कराए जाएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, डीएफओ, जिला विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *