नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सभी को दीपों के महापर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। मां लक्ष्मी जी का आशीर्वाद आप सभी पर सदा बना रहे। आज शाम 7 बजे से दिल्ली के 2 करोड़ लोग मिलकर दिवाली पूजन करेंगे, जिसका टीवी पर लाइव प्रसारण होगा। आइए हम सभी एक साथ मिलकर भगवान श्री रामचंद्र जी का स्वागत करें। ‘
बता दें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने राजधानी के त्यागराज स्टेडियम में अयोध्या की तर्ज पर राम मंदिर का मॉडल बनवाया है, जहां आज शाम सात बजे सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और अन्य कैबिनेट मंत्री दीवाली पूजन करेंगे। यह दीवाली पूजन झंडेवालान मंदिर के पंडित करवाएंगे। साथ ही मशहूर भजन गायिका अनुराधा पौडवाल भजन गायेंगी। इसके अलावा मशहूर भरतनाट्यम कलाकार गीता चंद्रन गणेश वंदना करेंगी।
त्यागराज स्टेडियम में बने राम मंदिर मॉडल की ऊंचाई 60 फुट और चैड़ाई 110 फुट है। इसके अलावा त्यागराज स्टेडियम के प्रांगण में सुंदर कलाकृतियों की सजावट के साथ मंदिर वॉल भी बनाई गई है। इसे बनाने का काम 50-60 कारीगरों की टीम ने किया है।
पिछले साल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अक्षरधाम मंदिर में पूजन किया था, जबकि 2019 में दिवाली पूजन सीपी के सेंट्रल पार्क में रखा गया था। बता दें कि हाल ही में दिल्ली के सीएम ने अयोध्या दौरा किया था। उन्होंने 25 अक्टूबर को अयोध्या में सरयू किनारे आरती में हिस्सा लिया था, तो अगले दिन 26 अक्टूबर को रामलला के दर्शन किये थे। इसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि आप सरकार अयोध्या में राम लला के दर्शन भी ‘मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना’ के तहत करवाएगी। बता दें कि दिल्ली सरकार हर साल ‘दिल्ली की दीवाली’ कार्यक्रम करवाती है।
Check Also
बीएचयू में सामूहिक दुष्कर्म का विरोध करने वाले छात्र सस्पेंड, 11 माह बाद हुई कार्रवाई
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आईआईटी बीएचयू में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का विरोध और पीड़िता के …