समाजसेवी मोहन अग्रवाल के हाथों दिवाली सामिग्री पाकर 1500 गरीब परिवारों के खिले चेहरे

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) हमेशा से ही समाजसेवा में अग्रणी रहे समाजसेवी मोहन अग्रवाल ने आज दीपावली के अवसर पर अपने पिता स्व सुरेश चन्द्र अग्रवाल जी की स्मृति में काॅशीराम काॅलोनी में मिष्ठान एंव दीप वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें उनके करकमलों के द्वारा 15 सौ गरीब परिवारों को दिवाली से सम्बन्धित सामिग्री बंाटी गई। जिससे काॅलोनी वासियों के चेहरे खिल उठे।
आपकों बता दें कि मोहन अग्रवाल हमेशा से ही गरीबों की मदद करने में आये दिन अगृणी रहते हैं। वह क्षमता के अनुसार गरीबों की मदद करते रहते हैं, हालांकि मिष्ठान एंव दीप वितरण कार्यक्रम पिछले कई वर्षो से चल रहा है। इसी क्रम में आज उन्होने बाढ़ से जूझ चुके काशीराम काॅलोनी वासियों के बीच पहुंचकर मिष्ठान एंव दीप वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिसके अंतर्गत उन्होने दीवाली से सम्बन्धित सामिग्री प्रत्येक व्यक्ति को दी जिसमें मिठाई का डिब्बा,दीप,बाती व दीप जलाने के लिए सरसों के तेल की एक बोतल दी। इस सम्बन्ध में मोहन अग्रवाल बताते हैं कि मेरा मकसद महज इतना है कि गरीबों के घरों में भी दिवाली की रोशनी रहे। चूंकि यह काॅलोनी वासी जल्द ही बाढ़ से जूझ चुके हैं इसलिये इनकी मदद करना हमारा कर्तव्य है।

Check Also

बीएचयू में सामूहिक दुष्कर्म का विरोध करने वाले छात्र सस्पेंड, 11 माह बाद हुई कार्रवाई

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आईआईटी बीएचयू में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का विरोध और पीड़िता के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *