फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) योगी सरकार की तालाब उद्धार हेतु चलाई गई अमृत सरोवर योजना को रफ्तार देने हेतु जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव एंव मुख्य विकास अधिकारी अरुण मोली ने अमृत सरोवर योजना के तहत अमृतपुर के गांव नगला हूसा में कुठीला झील का औचक निरीक्षण किया। जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव व सीडियो एम अरुण मौली ने संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया कि अमृत सरोवर में लगे विद्युत पोल हटाने के लिए कहा साथ ही अमृत सरोवर में सुंदरीकरण का कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए इसके बाद वह कमालुद्दीन पुर दहेलिया में जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव मुख्य विकास अधिकारी अरुण मोली ने घर घर जाकर जनता को जागरूक करते हुए कहा कि पशुओं की होने वाली बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य करवाएं जिससे पशुओं को समय रहते बचाया जा सके इस मौके पर वी डी ओ राजेपुर कौशल कुमार गुप्ता एडीओ पंचायत अजीत पाठक जिला पंचायत मौजूद रहे।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …