शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बढा सकती है योगी सरकार

विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आते ही वोटरों को लुभाने में जुटी भाजपा सरकार

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में यूपी फतेह हासिल करने के लिए योगी सरकार एक बार फिर तैयारियों में जुट गई है। वोट बैंक को बटोरने का एक भी मौका हाथ से खोना नहीं चाहती है। ऐसे में योगी सरकार वोट बैंकों को लुभाने के लिए नई-नई रणनीतियां अपना रही है। इसी कड़ी में योगी सरकार जल्द ही शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रियों के मानदेय में वृद्धि कर सकती है। माना जा रहा है कि यह योगी सरकार के लिए मास्टर स्ट्रोक की तरह काम करेगा। इसे लेकर बुधवार को हुई बैठक में शिक्षा सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
सूत्रों की मानें तो इस बैठक में अन्य राज्यों में इस तरह के संविदा कर्मियों समेत इनसे जुड़े अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई है। हालांकि अभी इस पर ठोस निर्णय नहीं हो सका है, लेकिन जल्द ही इस संबंध में फैसला होने की उम्मीद है। चुनाव से पहले यह फैसला योगी सरकार के लिए लाभदायक होगा ऐसा माना जा रहा है। खास बात यह है कि सरकार बजट में भी इसे लेकर प्रावधान कर चुकी है।
विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दल जोर आजमाइश में लगे हैं। कोई भी दल इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहता है। योगी सरकार भी वोट बैंक को खींचने में जुटी है। युवा से लेकर हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ योजनाएं ला रही है। चाहे वो मानदेय बढ़ाने का फैसला हो या कृषि कानून को वापस लेने का फैसला हो।

Check Also

जाति जनगणना से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा : राहुल गांधी

नई दिल्ली (आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *