सांसद मुकेश राजपूत से उपकरण पाकर खिले दिव्यांगों के चेहरे

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सामाजिक अधिकारिक शिविर के बैनर तले आज सांसद मुकेश राजपूत ने राजेपुर क्षेेत्र अंतर्गत दिव्यांगों को ट्राईसाइकिलें जैसे विभिन्न उपकरण वितरित किये। जिससे दिव्यागों के चेहरे खिल उठे और दिव्यांगों ने उन्हें हाथों-हाथ लेकर उनके कार्याें की जमकर सराहना की। इस दौरान अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य भी मौजूद रहे।
सांसद मुकेश राजपूत द्वारा वितरित किये दिव्यांगों को 41ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर 18, बैशाखी 58, छड़ी 90, कृत्रिम अंग एंव कैलिपर 13, चश्मा 66, कान की मशीन 120, कृत्रिम दाँत 20, कमोड व्हील चेयर 45, ब्रेश 140, वाकर 60 प्राप्त हुए।
इस अवसर पर भाजपा संासद ने बताया कि भारत सरकार की एडिप एंव राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत सहायक 159 दिव्यांग जनों को एवं वरिष्ठजनो को लगभग 18 लाख 87हजार के 896 सहायक उपकरणों का वितरण किया गया है। छूटे दिव्यांगों को 5 दिसंबर को कैंप लगाकर वितरित किये जाएगें।

Check Also

जाति जनगणना से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा : राहुल गांधी

नई दिल्ली (आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *