सपा ने पूर्व सांसद रमाकांत यादव को जेल में सुविधायें मुहैया कराने को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आजमगढ़ के पूर्व सांसद रमाकांत यादव विगत दिनों आजमगढ़ जेल से लाये गये फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में एमपी,एमएलए हैसियत की सुविधायें न मिलने पर आज सपा ने सुविधायें मुहैया कराने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
आपको बतादें कि पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव ने आज कई अन्य सपा नेताओं के साथ आजमगढ़ के पूर्व सांसद रमाकांत यादव को जेल में एमपी,एमएलए जैसी सुविधायें न मिलने पर मांग की है कि पूर्व सांसद रमाकांत यादव सुगर एंव बीपी एंव हार्ट जैसी बीमारियों से ग्रसित है आजमगढ़ से फर्रुखाबाद की दूरी करीबन 500 किलो मीटर है उनके स्वास्थ्य को दृष्टिगत पेशी में आने जाने हेतु आधुनिक वाहन उपलब्ध कराया जाए। जेल के अंदर एमपी,एमएलए को मिलने वाली मूल-भूत सुविधायें निरंतर मुहैया कराई जाए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता डा0 अरविन्द गुप्ता,निवर्तमान जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फार्रुखी,निवर्तमान जिला महासचिव मंदीप यादव,मीडिया प्रभारी इलियास मंसूरी आदि मौजूद रहे।

Check Also

संसद के कलुषित परिवेश का जिम्मेवार कौन? 

संसद में शोर-शराबा, वेल में जाकर नारेबाज़ी करना, एक-दूसरे पर निजी कटाक्ष करना यहां तक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *