आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किए गए आजम खान, सेहत में सुधार

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबीयत में सुधार है। डॉक्टरों ने बुधवार दोपहर बाद आईसीयू से उन्हें प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। डॉक्टरों का कहना है कि हेल्थ पैरामीटर सही रहने पर जल्द ही आजम को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान दिल्ली आए थे। यूपी भवन में ठहरे आजम की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। ऐसे में बेटे अब्दुल्लाह आजम ने उन्हें गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई।
आजम खान रविवार रात को दिल्ली के यूपी भवन पहुंचे थे। यहां पर वह बेटे अब्दुल्लाह आजम के साथ ठहरे हुए थे। वहीं मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। बेटे अब्दुल्ला आजम उन्हें लेकर गंगाराम अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने आजम खान की जांच की। जांच के दौरान उनके हृदय की धमनी में ब्लॉकेज पाया गया। ऐसे में डॉक्टर ने कैथ लैब में एंजियोप्लास्टी की। स्टंट डालकर उनकी धमनी में ब्लॉकेज को खोल दिया।

Check Also

डा राम मनोहर लोहिया अस्पताल से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी को मिली छुट्टी

‘‘नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में फिर हुए भर्ती’’नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो)  राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *