नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबीयत में सुधार है। डॉक्टरों ने बुधवार दोपहर बाद आईसीयू से उन्हें प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। डॉक्टरों का कहना है कि हेल्थ पैरामीटर सही रहने पर जल्द ही आजम को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान दिल्ली आए थे। यूपी भवन में ठहरे आजम की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। ऐसे में बेटे अब्दुल्लाह आजम ने उन्हें गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई।
आजम खान रविवार रात को दिल्ली के यूपी भवन पहुंचे थे। यहां पर वह बेटे अब्दुल्लाह आजम के साथ ठहरे हुए थे। वहीं मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। बेटे अब्दुल्ला आजम उन्हें लेकर गंगाराम अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने आजम खान की जांच की। जांच के दौरान उनके हृदय की धमनी में ब्लॉकेज पाया गया। ऐसे में डॉक्टर ने कैथ लैब में एंजियोप्लास्टी की। स्टंट डालकर उनकी धमनी में ब्लॉकेज को खोल दिया।
Check Also
सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्यवाही को बताया असंवैधानिक, अफसर जज नहीं बन सकते,सरकार को लगाई कडी फटकार
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) भाजपा सरकारों की बुलडोज़र कार्रवाई को लेकर चर्चा तेज़ हैं। सुप्रीम …