लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के आवाहन पर महंगाई, किसानों की समस्या और सपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमें दर्ज करवाने के खिलाफ प्रदर्शन करने विधानभवन जा रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उनकी पुलिस से धक्कामुक्की भी हुई जिस पर पुलिस ने बलप्रयोग किया।
सपा ने मंगलवार को विधानभवन स्थित पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष 14 से 18 सितंबर तक धरना देने का एलान किया था। जिसके लिए विधायक सपा कार्यालय से विधानभवन की तरफ जा रहे थे। इसके पहले, सपा विधायकों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें घर में नजरबंद कर दिया और मीडिया से भी बात करने की अनुमति नहीं दी। वहीं जो विधायक विधानभवन पहुंचे उन्हें वापस कर दिया गया।
विधानभवन और सपा कार्यालय के बाहर सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। बुधवार सुबह सपा विधायक जाहिद बेग और चैधरी समरपाल सिंह विधानभवन पहुंचे तो उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी। गई। उनका कहना था कि सरकार दमनकारी रवैया अपना रही है जो कि ठीक नहीं है। सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह सरकार विपक्ष के खिलाफ दमनकारी रवैया अपना रही है जो कि पूरी तरह अलोकतांत्रिक है।
Check Also
संसद के कलुषित परिवेश का जिम्मेवार कौन?
संसद में शोर-शराबा, वेल में जाकर नारेबाज़ी करना, एक-दूसरे पर निजी कटाक्ष करना यहां तक …