कन्नौज : 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह मनाने की रूपरेखा तैयार

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रदेश सरकार ने  17 सितम्बर  से 02 अक्टूबर तक “सेवा पखवाड़ा” मनाये जाने का निर्णय लिया है। इस सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा निर्धारित तिथि में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। यह बात जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में “सेवा पखवाड़ा” को सफलता पूर्वक आयोजन के सम्बंध में आहूत बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि दिनांक 17  सितम्बर को ब्लड बैंकों में रक्तदान शिविर एवं 18 सितम्बर को  सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण मेलों का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार दिनांक 19 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व एंव कृतित्व पर जिला स्तरीय प्रर्दशनी का आयोजन किया जायेगा, जिससे प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी तथा प्रशासनिक कार्य कुशलता पर कई पुस्तकें लिखी गई है, उनका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो तथा प्रदर्शनी में भी पुस्तकों का स्टॉल लगाया जाएगा। 20 सितम्बर को स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थल नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत स्तर पर अभियान चलाकर साफ-सफाई व्ययवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी तथा दिनांक 21 सितम्बर को सभी पूर्ण/निर्माणाधीन अमृत सरोवरों पर स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत श्रमदान किया जायेगा। स्वच्छता अभियान में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

श्री शुक्ल ने कहा कि दिनांक 22 सितम्बर को जल ही जीवन- कैच द रेन के अन्तर्गत जल ही जीवन है का मंत्र लोगों तक पहुॅचाया जाएगा तथा “कैच द रेन” अभियान के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जायेगा।  दिनांक 23 सितम्बर को वोकल फॉर लोकल के अन्तर्गत जिला स्तर पर लोगों को लोकल उत्पादों और व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए वन डिस्ट्रिक-वन प्रोडक्ट से जुड़ी प्रदर्शिनी का आयोजन कराया जायेगा। इसी प्रकार कृत्रिम अंग उपकरणों का वितरण कैम्प 24 सितम्बर  को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने दिव्यांगो को कृत्रिम अंग एवं उपकरणों के वितरण कराये जाने हेतु दिव्यांगों की सूची तैयार कर संबंधित क्षेत्र में कार्य करने वाले सरकारी/गैर सरकारी संस्थाओं से समन्वय स्थापित करने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि 25 सितम्बर को पण्डित दीनदयाल जयंती-मन की बात, पुष्पांजलि एंव विचार प्रस्तुतिकरण प्रत्येक बूथ पर मन की बात सुनने की व्यवस्था की जाएगी। इसी प्रकार दिनांक 26 सितम्बर को ‘विविधता में एकता’ भारत की विशेषता है। इस अवसर पर एक भारत श्रेष्ठ भारत का सन्देश समाज को देने के लिए जनपद में  अन्य प्रान्त(दक्षिण भारतीय/पूर्वोत्तरी राज्य/पंजाबी सहित अन्य राज्यो) के लोगों को चिन्हित करके एंव एक स्थल पर आमंत्रित कर उनके प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत जैसे विविध खान-पान एंव भाषा को एक दिन के लिए अपनाएंगे और विविधता में एकता का उत्सव मनाएंगे। इसमें बेसिक एंव माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल में कार्यक्रम किए जाएंगे। दिनांक 27,28 सितम्बर को शुभकामना/अभिनन्दन पत्र एंव प्रबुद्वजन/बुद्विजीवी सम्मेलन किया जाएगा।

डीएम ने कहा कि दिनांक 29 सितम्बर को कोविड-19 हेतु टीकाकरण का विशेष कैंपो का आयोजन किया जायेगा तथा दिनाँक 30 सितम्बर टी0बी0 मुक्त राष्ट्र हेतु 2025 तक भारत को टी0बी0 मुक्त राष्ट्र बनाने हेतु सरकार संकल्पित है। उन्होंने टीवी रोगियों के हल-चाल तथा उनका प्रोत्साहन व इसका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए है। कहा है कि जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, पदाधिकारियों की जनसहभागिता सुनिश्चित करने हेतु एक वर्ष के लिए रोगियों के गोद लेने पर भी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि 01 अक्टूबर को वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जायेगा, जिसमें प्रत्येक पोलिंग बूथ पर 5 वृक्ष लगाने एवं उनके पानी, सुरक्षा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। 

 02 अक्टूबर को गांधी जयन्ती के अवसर पर खादी की खरीद एंव जागरूकता अभियान के अन्तर्गत खादी विक्रय केंद्र के माध्यम से खरीदारी हेतु प्रचार-प्रसार कराने को कहा हैं।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व)जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपयुक्त उद्योग आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *