कन्नौज : रविवार से 2.79 लाख बच्चे पियेंगे पोलियो की खुराक

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जनपद में 18 सितंबर से पल्स पोलियो अभियान का आगाज होगा। इसके तहत जन्म से पांच वर्ष तक के 2.79 लाख  बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान में कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक पीने से वंचित न रहे। इसके लिए  जिले में 789 बूथ बनाए गए है। यह जानकारी  जिला प्रतिरक्षण  अधिकारी डॉ गीतम सिंह ने दी।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि देश को पोलियो मुक्त घोषित गया है। इसके बावजूद पड़ोसी देशों में पोलियो के खतरे को देखते हुए पल्स पोलियो का अभियान चलाया जाता है। हर माता -पिता का कर्तव्य है कि अपने बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं। उन्होंने बताया इस बार जनपद के 2 लाख 79 हज़ार 546 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि ब्लाकवार एवं शहरी क्षेत्रों के लिए माइक्रोप्लान बना लिया गया है। अभियान में लगी टीमों को अलर्ट कर दिया गया है कि अपना काम पूरी जिम्मेदारी के साथ करें। विभागीय बैठकें चल रही है। वैक्सीनेटर और टीम मेंबर को ट्रेनिंग दी जा रही है।

जिला कोल्ड चेन मैनेजर इरशाद वेग ने बताया कि पल्स पोलियों अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए 571 टीमें बनाई गई है। रविवार को जिले में बने 789 बूथों के माध्यम से 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की खुराक के पिलाई जायेगी। इसके साथ ही गठित टीमों द्वारा पांच दिन यानि सोमवार से शुक्रवार तक घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाने का काम होगा। इसके अलावा जिला स्तर पर जिला स्तरीय अधिकारी भी पल्स पोलियो टीमों का औचक निरीक्षण करेंगे। पल्स पोलियो अभियान का रोजाना शाम को ब्लाक स्तर के नोडल अधिकारियों द्वारा फीडबैक लिया जाएगा और अभियान की समीक्षा होगी।उन्होंने बताया कि यदि किसी कारणवश अभियान के दौरान जो भी बच्चें खुराक पीने से छूट जायेगें।उनको बी-टीम द्वारा 25 सितंबर को खुराक पिलाई जायेगी।

Check Also

सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *