फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सीरत कमेटी की बैठक टाउनहाल तिराहा स्थित काजीजी की मस्जिद में हुई । कमेटी के पूर्व सदर कारी शाह फसीह मुजीबी ने कहा कि जलूसे मोहम्मदी की तैयारी के लिए बैठक आहूत की गई है, जलूस ए मोहम्मदी के बाद नई कमेटी का गठन किया जाएगा । हमे मोहम्मद साहब की बिलादत को हसीं खुशी के साथ मिलजुलकर मनाना चाहिए। पूर्व सरपरस्त मो हसीन खा ने अपने दस्तावेज के साथ अपनी बात कमेटी में रखनी चाही,पर सभी मेंबरान ने उन्हे रोक दिया । मौलाना शमशाद अहमद चतुर्वेदी ने कहा कि जलूस के दौरान कोई भी गाड़ी पास होना चाहती है उसे पास कराया जाएगा,मरकजी गाड़ी में डी जे काफी धीमी आवाज में बजाया जाएगा । बैठक में शहर काजी मुताहिर अली को प्रशासन से अनुमति के लिए अधिकृत किया गया। अंत में मो काजी मुताहिर अली ने कहा कि पिछली सभी चुनी हुई कमेटी को बर्खास्त किया जाता है । जुलूस ए मोहम्मदी में सभी मिलजुलकर चंदा इकट्ठा करके मो मुताहीर अली के पास जमा करेगे । इसके अलावा जो कमेटी के फैसलों की खिलाफत करेगा वह विद्रोही माना जायेगा ,कल से सभी मेंबरान बाजारों में निकलकर चंदा इकट्ठा करने निकलेंगे क्योंकि वरबफात को काफी कम समय रह गया है। इस मौके पर मुजफ्फर हुसैन रहमानी,शराफत खा भोले ,खुर्शीद अहमद,असलम शेर खा सहित आधा सैकड़ा मेंबरान मौजूद रहे ।
Check Also
सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …