34वां पांच दिवसीय मानस सम्मेलन होगा 18 से 22 सितंबर के बीच

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) 34 वा पांच दिवसीय मानस सम्मेलन पंडाबाग के सत्संग भवन में डाक्टर रामबाबू पाठक के संयोजन में 18 से 22 सितंबर तक होगा। जिसमे जालौन से ईश्वर दास ब्रह्म चारी, बनारस से अखिलेश उपाध्याय, जौनपुर से श्रीमती वंदना दिबेदी, झांसी से अरुण गोस्वामी, उरई जालौन से श्रीमती मिथलेश दीक्षित, छत्तीस गड़ दुर्ग से पीलाराम शर्मा, रायबरेली से गजेंद्र रामायणी, जबलपुर मध्य प्रदेश से सुश्री आस्था दुबे,सभी के सहयोग के लिए हमीरपुर से तबला वादक नंदकिशोर पाठक लगभग आठ विद्वान रामचरित मानस के 20 प्रसंगों की व्याख्या करके अपने प्रवचन देगे। संयोजक डा राम बाबू पाठक ने कहा कि अभिजीत मुहूर्त में यह मानस सम्मेलन हो रहा है,सूर्य भगवान का पूजन करके रविवार को सुबह 8 बजे स्वामी शिवानंद सरस्वती एवम स्वामी ब्रह्मा नंद त्रिदंडी महाराज इस कार्यक्रम में शामिल होगे । इस बार तुलसी जयंती भी मानस सम्मेलन में मनाई जाएगी । मानस सम्मेलन के संचालक पंडित रामेंद्र नाथ मिश्र ने कहा कि सत्संग भवन में कुर्सियों में पुरुष व महिलाओ की बैठने की व्यवस्था अलग अलग की गई है। ज्योति स्वरूप अग्निहोत्री ने कहा कि इस बार चार विद्वान सुश्री आस्था दुबे जबलपुर,अखिलेश उपाध्याय काशी,श्रीमती वंदना दिबेदी जौनपुर,गजेंद्र रामायणी रायबरेली प्रथम बार मानस सम्मेलन में अपने प्रवचन देगे । बैठक की व्यवस्था सुरजीत पाठक,अपूर्व,विशेष, अदुभूत,वरुण व अभिषेक पांडे ने की ।

Check Also

27 जुलाई को होगी आरओ/एआरओ परीक्षा,जिलाधिकारी ने बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो)। फर्रूखाबाद के कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *