फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एफएसडीए द्वारा दिनों – दिन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में आशीष कुमार वर्मा व अरुण कुमार मिश्रा ने छापेमारी अभियान के अंतर्गत अजय नगर गढ़िया ढ़िलावल स्थित राजपाल सिंह के दुर्गा इण्टर प्राइजेज से बेसन एंव रिफाइंड के दो नमूने जांच हेतु लिये।
Check Also
सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …