कन्नौज : असीम ने किया मोदी प्रदर्शनी का उद्घाटन, दिलाई स्वच्छता की शपथ

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने नगर पालिका परिसर मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व  पर आधारित  प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया और लोगो स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि शहर से गांव तक, सड़क से लेकर नाली तक साफ व स्वच्छ रखना हम सबलोगो का दायित्व है। इसमें सभी लोगो की सहभागिता होना आवश्यक है। उन्होने कहा कि प्रत्येक लोग 100 लोगो को स्वच्छता के विषय में जागरुक करने का प्रयास करे। देश व प्रदेश, शहर, गांव को स्वच्छ बनाने में मदद करें। कहा कि सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत प्रधानमंत्री जी के जीवन, कृतित्व और व्यक्तित्व पर आधारित तथा केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं विषयक पर जनपद में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा नरेन्द्र राजपूत, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्निहोत्री’ वंदे मातरम’ पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी सहित संबंधित अधिकारी व संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Check Also

सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *