लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा भैया ने आज सपा संरक्षक,पूर्व मुख्यमंत्री एंव रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर जन्म दिन की शंुभकामनायें दीं। जिसके बाद सूबे में सियासी माहौल गर्मा गया है और राजनीतिक गलियारों में इसके सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं। राजा भैया समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रह चुके हैं और मुलायम सिंह यादव के साथ उनके संबंध काफी अच्छे माने जाते हैं।
इसी के साथ राजा भैया ने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात के बाद कहा कि वह नेताजी के जन्मदिन पर हमेशा बधाई देते हैं और इस बार वह शहर से बाहर थे इसलिए जन्मदिन की शुभकामनाएं नहीं दे सका था। इसलिए आज उन्हें बधाई देने आया हूं। इस मुलाकात के कोई निहितार्थ नहीं निकाले जाने चाहिए और इसे चुनाव से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिये।
