कन्नौज : स्वयम न बैठे तो स्टाम्प विक्रेताओं के लायसेंस होंगे निरस्त: एडीएम

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
लाइसेंस धारी स्टाम्प विक्रेता स्वयं तहसील में बैठना सुनिश्चित करें। ई स्टाम्प की प्रक्रिया को स्टाम्प विक्रेताओं को समझाने हेतु प्रशिक्षण सत्र शीघ्र आयोजित करें। ई स्टाम्प वेंडिंग सभी विक्रेता प्रारम्भ करें। जो अधिकृत स्टाम्प विक्रेता तहसील पर स्वयं नहीं बैठते हैं उनका लाइसेंस रद्द किया जाए।यह निर्देश आज अपर जिलाधिकारी( वि0/रा0) गजेंद्र कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकृत स्टाम्प विक्रेताओं के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों व स्टाम्प विक्रेताओं को दिए गए। उन्होंने जनपद में अधिकृत 85 स्टाम्प विक्रेताओं में से बैठक में मात्र 18 वेंडर्स की उपस्थिति पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए आगे की बैठकों में शत प्रतिशत सहभागिता हेतु सभी को निर्देशित किया एवं वह विक्रेता जो आज बैठक में सम्मिलित नहीं हुए हैं, उनके सम्वन्ध में यह भी बताया गया कि ज्यादातर अधिकृत स्टाम्प विक्रेता  स्वयं कार्यस्थल पर न बैठकर किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से स्टाम्प का क्रय विक्रय करते हैं जिसपर उन्होंने उनके कार्यों पर संदेह जताते हुए निर्देश दिए कि समस्त तहसीलों से लिस्ट के आधार पर वहां बैठने वाले अधिकृत वेंडर्स जो स्वयं उपस्थित रहकर विक्रय का कार्य कर रहे हों की लिस्ट तैयार करते हुए अन्य विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द किए जाएं।  उन्होंने सभी की समस्याओं को सुनते हुए शीघ्र सभी की परेशानियों को दूर करने एवं टेक्निकल साहायता प्राप्त करने हेतु स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन द्वारा अपना कार्यालय शीघ्र मुख्यालय पर स्थापित किया जाएगा जिससे हर प्रकार की सहायता स्टाम्प विक्रेताओं को आगामी समय में मिल सकेगी। उन्होंने उपस्थित स्टाम्प विक्रेताओं से ई स्टाम्प के सम्वन्ध में प्रश्न किये जिसके संबंध में सभी द्वारा जानकारी के अभाव में उन्होंने ई स्टाम्प की प्रक्रिया को स्टाम्प विक्रेताओं को समझाने हेतु प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर ई स्टाम्प की जानकारी विस्तार से दी जाए। बैठक में उपजिलाधिकारी सदर, एल0डी0एम0 सहित अन्य अधिकारी एवं  स्टाम्प विक्रेता उपस्थित थे।

Check Also

बर्दाश्त नहीं की जाएगी स्वास्थ्य सेवाओं में ढील : आठ डॉक्टरों पर गिरी गाज, बर्खास्तगी के आदेश

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार बेहद संजीदा है। ड्यूटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *