फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) विकास खंड नवाबगंज के गाँव जरहरी निवासी धीरेन्द्र के दो गौवंशो के शरीर में गंाठे पड गयीं। प्रहलादपुर में अमरसिंह ने गाय को लंपी बीमारी की शिकायत शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस मे की। जिले में लंम्पी स्किन वायरस के वैक्सीन एक सप्ताह हो चुका है। पशुचिकित्सकों की लापरवाही के कारण बार्डर व रोड के किनारे के गावों में टीकाकरण नही किया गया। जिससे गौवंशों को लंम्पी के बायरस ने जकड़ लिया। ग्रामीणों की शिकायत के बाद पशुचिकित्सक हरकत में आ गये। पशुचिकित्साधिकारी के निर्देश पर जरहरी,बसईखेडा, अचरा में गायों का टीकाकरण डा भूपेन्द्र वर्मा चंपत, राजेश पाल एलीओ कुरार ने किया।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …