फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) ग्राम पंचायतों में चल रहे मनरेगा कार्याें का आज सीडीओ ने औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी अरुण मोली ने ग्राम पंचायत बलीपट्टी रानी गांव, अमृतपुर, हरसिहंपुर गहलवाल एवं दौलतपुर चकई में मनरेगा कार्यों का जाएजा लिया।
निरीक्षण के दौरान कौशल कुमार गुप्ता,खण्ड विकास अधिकारी राजेपुर, राशिद अली अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी-मनरेगा, के डी दीक्षित स्टेनो उपस्थित रहे।
