लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने यूपी विधानमंडल सत्र के तीसरे दिन सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार आजम को घेरने की कोशिश कर रही है। मुझे तो डर है कि कहीं आजम खां की यूनिवर्सिटी से बम या एके-47 न बरामद कर लिया जाए। आजम की यूनिवर्सिटी में बीते कई दिनों से सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
अखिलेश ने योगी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि आजम खां पर फर्जी मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि उन्हें डर है कि कहीं ऐसा न हो जाए कि आजम खां साहब के यहां झूठी चीजें रख दी जाएं और मुकदमा दर्ज कर लिया जाए।
अखिलेश ने कहा कि प्रतापगढ़ में एक छात्र ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को काला झंडा दिखा दिया तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उसके घर से पांच देसी बम भी बरामद होना भी दिखा दिया गया। इसी तरह कहीं आजम खां साहब की यूनिवर्सिटी में भी एके-47 और बम की बरामदगी दिखाकर मुकदमा न दर्ज करवा दिया जाए। इसके पहले सपा विधायकों ने आजम के मुद्दे पर सदन के अंदर नारेबाजी करते हुए फर्जी मुकदमों को निरस्त करने की मांग की थी।
Check Also
कन्नौज: एडीजी और डीआईजी ने परखी महादेवी घाट की सुरक्षा व्यवस्था
बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन व उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र द्वारा …