थोक और फुटकर विक्रेता रखेंगे कृषि विभाग को अपडेट
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में उवर्रक थोक विक्रेताओं के साथ उवर्रक वितरण के सम्बन्ध आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कहा है कि समस्त कंपनी प्रतिनिधि रैंक लगने के पूर्व सूचना देने के साथ किस-किस थोक विक्रेता को कितनी मात्रा मे उवर्रक दी जा रही है, उसकी भी सूचना व्हाट्सएप के माध्यम से कृषि विभाग को दें। इसी प्रकार थोक विक्रेता उर्वरक प्राप्त होने के पश्चात जिन-जिन खुदरा विक्रेताओं को दी जा रही है उसकी मात्रा सहित सूची प्रेषण से पूर्व उपलब्ध करायें।
श्री शुक्ल ने कहा है कि उर्वरक की रैंक लगने एवं प्रेषण के पश्चात कंपनिया संबंधित थोक विक्रेता की आई0 डी०पर एकनालेजमेण्ट करें और वहीं थोक विक्रेता भी प्रेषण के तत्काल बाद खुदरा विक्रेता की आई0डी0 पर एकनालेजमेन्ट करें। कहा कि किसी भी दशा में अन्य जनपद व प्रदेश को उर्वरक डायवर्ट न किया जाय।
पास आई डी0 पर सन्दर्भित स्टांक का मिलान भौतिक रुप से उपलब्ध होना चाहिए। किसी भी दशा में किसानों को मुख्य उर्वक के साथ कम प्रचलित उर्वरक टैग न किये जायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि थोक एवं खुदरा विक्रेताओं द्वारा जानबूझकर जमाखोरी व कालाबाजारी न की जाए और उर्वरकों का कृत्रिम अभाव न पैदा किया जाए।
उन्होंने कहा कि उवर्रक वितरण से संबंधित समस्त अभिलेख अद्यतन रखे जायें । कहा किसानों को उवर्रक की उपलब्धता के सम्बन्ध में किसी प्रकार की समस्या नहीं उत्तपन्न होनी चाहिए। उनकी हर संभव मदद की जाए।
बैठक में कृषि उप निदेशक, जिला कृषि अधिकारी आदि उपस्थित रहे।