फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी के साथ ब्लाक राजेपुर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ब्लॉक दिवस रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर, तहसील दिवस रजिस्टर, सर्विस बुक, जीपीएफ पासबुक, भुगतान की पत्रावली आदि का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी को शिकायतों का समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान अभिलेखीकरण में कुछ कमियां देखने को मिली। जिनमें खंड विकास अधिकारी को सुधार करने के निर्देश दिए। मनरेगा सेल में जल्द से जल्द पेंडेंसी समाप्त करने के निर्देश दिए।
