प्राथमिक शिक्षक संघ चुनाव में लगाया धांधली का आरोप,संयोजक का फूंका पुतला

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) प्राथमिक शिक्षक संघ बढ़पुर की कार्यकारिणी का चुनाव आज बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रारम्भ हुआ। जिसमें साधना सिंह ने जिला संयोजक पर धांधली का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव सम्पन्न होने से पूर्व ही सम्पूर्ण कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया। जिसकी सूचना प्रादेशिक अधिकारियों को फोन व व्हाटसप पर दी गई। उन्होने यह भी आरोप लगाया कि इससे पूर्व जिला संयोजक विजय बहादुर यादव कई ब्लाकों में धांधली द्वारा मतगणना व फर्जी तरीके से चुनाव बिना कराये कार्यकारिणी घोषित कर स्वंयभू नेता बन चुके हैं। आज जब चुनाव प्रारम्भ हआ साधना सिंह अध्यक्ष पद हेतु व अभिजीत शर्मा मंत्री पद हेतु आवेदन कर रिसीविंग प्राप्त की। जिसको पर्यवेक्षक ने दोनों ही आवेदनों के पर्चों को धंाधली करते हुए निरस्त कर दिया। जिससे मतदाता शिक्षकांे में गहरा अंसतोष व्याप्त है और चुनाव का बहिष्कार कर सभी शिक्षक मतदाता मतदान स्थल से बाहर निकल आये। जिसके सम्बन्ध में साधना सिंह व अभिजीत शर्मा ने शिक्षक भवन के बाहर पुतला फूंककर विरोध जताया। इस अवसर पर रेनू राठौर,रेखा कटियार,नाजरा बानो,रागिनी भारद्वाज,आदेश बाजपेई,उमेश कुमार,अजय रावत,आदि करीबन एक सैकड़ा शिक्षक मतदाताओं ने विरोध किया।

Check Also

सुनहरा रहा बाबू राजेन्द्र सिंह यादव का सियासी सफर : 1 बार मंत्री और 7 बार बने विधायक,22 नवम्बर को पुण्य तिथि

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में बाबू राजेन्द्र सिंह यादव का सियासी सफर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *