लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) बसपा सुप्रीमों मायावती ने संविधान दिवस के मौके पर संविधान में दिए अधिकारों से वंचित दलितों के मुद्दे को उठाया। इस मौके पर उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला भी बोला। मायावती ने कहा कि देश में दलित वर्ग अभी भी अधिकारों से वंचित हैं। खासतौर से नौकरियों में उनके आरक्षण का कोटा अधूरा है।
इसके अलावा मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी से दलित सावधान रहें वो दलितों का विकास नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि देश में गरीबी बढ़ रही है और खासतौर से मध्यम और गरीब लोग बहुत दुखी हैं। केंद्र और राज्य सरकारों को इस पर ध्यान देना चाहिए। मायावती ने कहा कि चूंकि दलितों के विकास पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, इसलिए उन्होंने संविधान दिवस पर होने वाले कार्यक्रम से भी दूरी बनाई है।
Check Also
सुनहरा रहा बाबू राजेन्द्र सिंह यादव का सियासी सफर : 1 बार मंत्री और 7 बार बने विधायक,22 नवम्बर को पुण्य तिथि
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में बाबू राजेन्द्र सिंह यादव का सियासी सफर …