कन्नौज : आयुष्मान योजना के चार वर्ष पूर्ण, जिले में मना जश्न

जिलाधिकारी ने 10 लाभार्थियों को दिया आयुष्मान कार्ड 

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आम लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना की शुरुआत 23 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी | योजना से आबद्ध जनपद के 14निजी और 14 सरकारी अस्पतालों में योजना के तहत मुफ्त इलाज का लाभ लिया जा सकता है । योजना के चार साल पूरे होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में शुक्रवार को भाजपा नरेंद्र राजपूत द्वारा 10 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड देकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई | इसके बाद योजना के तहत सबसे अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के मामले में राजकीय मेडिकल कालेज तिर्वा के आयुष्मान नोडल अधिकारी डा.राजेन्द्र कुमार, दीक्षित चिकित्सालय गुरसहायगंज के चिकित्सक डा.सुधीर दीक्षित व रामा आई से रुपेश शर्मा को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया |

इस दौरान उन्होंने ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है| इसके तहत कमजोर वर्ग के लोग मुफ्त इलाज करा सकते हैं | इस योजना के तहत आज बहुत से ऐसे लोगों ने मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त की है, जिनके लिए इलाज का पैसा जुटाना मुश्किल था |

मुख्य चिकित्साधिकारी डा.विनोद कुमार ने कहा कि अब पात्र लोगों के घर के आस पास ही शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं | सभी से अपील है कि आयुष्मान कार्ड बनवा लें जिससे इस योजना का लाभ उठा सकें |

आयुष्मान भारत योजना के जनपदीय नोडल अधिकारी डॉ जे.पी.सलोनिया का कहना है कि  प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत का आयुष्मान कार्ड आपकी जेब में है। तो किसी भी आकस्मिक बीमारी में बिना वक्त गंवाए चिकित्सक आपको नया जीवन दे सकते हैं, क्योंकि कुछ आकस्मिक बीमारियों में एक-एक पल की बड़ी अहमियत होती है । यही कारण है कि केंद्र व प्रदेश सरकार वह हरसम्भव कदम उठा रही है कि पात्र लाभार्थियों का जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड बना दिया जाए ताकि उनको किसी भी आड़े वक्त में इलाज के लिए किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत न पड़े और न ही कर्ज लेकर इलाज के लिए विवश होना पड़े । इसी को ध्यान में रखते हुए अब घर व गाँव के करीब शिविर लगाकर मुफ्त में आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं । इसलिए अगर आप योजना के पात्र लोगों की सूची में है। तो विशेष आयुष्मान पखवाड़े में आस-पास लगने वाले शिविर में जाकर मुफ्त में कार्ड बनवा सकते हैं ।

उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना देश में कमजोर वर्ग के लोगों को मुफ्त में सालाना पांच लाख रूपये तक की बीमा कवरेज मुहैया कराती है। यह दुनिया की सबसे बड़ी और पूरी तरह से सरकारी खर्च पर चलने वाली स्वास्थ्य बीमा योजना है । इसमें ज्यादा कैंसर और दिल की बीमारी के साथ ही कई तरह की बीमारियों के देश के किसी भी सुचीबध्द्  सरकारी व निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध है ।जिस पात्र लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड है।वह छोटी से लेकर बड़ी बीमारियों तक का इलाज अस्पताल में भर्ती होकर करवा सकते हैं ।

उन्होने बताया – आयुष्मान भारत योजना में वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर जनपद के 1,59,512 परिवार के 6,59,117 सदस्य चिन्हित किये गए हैं, जिनमें से लगभग 1,77,174  लाख आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं |

जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ सतेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकारी निर्देशानुसार, आयुष्मान कार्डधारकों के लिए अस्पतालों में रजिस्ट्रेशन के लिए अलग से काउंटर बनाये गए हैं | इस काउंटर पर कार्ड दिखाते ही प्राथमिकता पर ओपीडी स्लिप निर्गत किये जाने और अगर लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है तो उसे तत्काल बनाये जाने हेतु आरोग्य मित्रों को निर्देशित किया गया है |

डॉ सतेन्द्र ने बताया कि योजना के शुरुआत से अब तक करीब ग्यारह हजार लोगों ने निःशुल्क इलाज का लाभ लिया है। इसके लिए सरकार द्वारा अब तक लगभग 5 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। जिले में अब तक 1,77,174आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं | जिनका लगभग जिले में व जिले के बाहर लगभग 8 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है।

इस दौरान , एसीएमओ डा.ब्रजेश शुक्ला,डा.गीतम सिंह सीएचसी प्रभारी हसेरन डा.जगदीश निर्मल, डा. राजन शर्मा, जिला शोध अधिकारी वाई.के मंजुल आई एफ ए जिला समन्वयक सुमित कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे |

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *