कन्नौज : वोकल फ़ॉर लोकल प्रदर्शनी का डीएम ने किया उद्घाटन

जनपद वासियो से की स्थानीय उत्पादों को खरीदने की अपील

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) अपने उत्पाद की विशिष्टता व श्रेष्ठता को दिखाने का प्रयास करें। प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना है। वोकल फॉर लोकल के माध्यम से जनपद स्तर पर लोगों के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिये जाने हेतु प्रयास किये जाये।    

यह उद्गार आज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने “वोकल फॉर लोकल“ के अन्तर्गत जनपद कन्नौज के ओडीओपी उत्पादों, इत्र एंव अगरबत्ती के प्रदर्शनी का शुभारंभ दीप प्रज्वलित/फीता काटकर श्री बाला जी गेस्ट हाउस, गैस एजेन्सी रोड कन्नौज में व्यक्त किये। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि जो हमारे स्थानीय उत्पाद है, उनको किस तरह से बड़े बाजार में ले जाये और वृहद स्तर पर इसको पहचान मिल सके, इसके लिये हमें प्रयास करना चाहिए। उन्होनें कहा कि ओडीओपी के तहत कन्नौज के इत्र का व्यवसाय लोग बड़े स्तर पर कर रहे है। यह जो कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इससे जनता को संदेश दिया जा रहा है कि अधिक से अधिक लोग जुड़कर लाभान्वित हो।

जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुये कहा कि प्रदर्शनी में पहुॅच कर अपने जनपद के उत्पाद को खरीद कर जनपद के उत्पाद को प्रोत्साहित करें, जनपद में उत्पादित इत्र की एक अलग ही पहचान है, इत्र का निर्यात प्रदेश एंव विदेश में भी किया जाता है। उन्होनें कहा कि एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिससे वह अपने हुनर के माध्यम से छोटे-छोटे उद्योग व व्यवसाय स्थापित कर सकते है।

कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम दिवस में रक्तदान का कार्यक्रम किया गया, इसके पश्चात आज लद्यु व सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत वोकल फॉर लोकल का आयोजन किया गया, जिससे कि छोटे व कुटीर उद्योगों को लोग देखे और उसको बढ़ावा मिल सके। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का प्रयास है कि जगह-जगह छोटे-छोटे उद्योग स्थापित हो। उनके इस सपने को पूरा करने के लिये उद्यमी आगे आये और अपने नये उद्योगों को स्थापित कर लोगों को रोजगार देने वाला बने।

प्रदर्शनी में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत 2 दर्जी माधुरी देवी, बबली राजपूत को सिलाई मशीन टूल किट, 3 राज मिस्त्री अभिषेक, अवनीश कुमार, सुभाष चन्द्र को टूल किट एंव सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त ओडीओपी के अन्तर्गत नवीन मिश्रा को इत्र संबंधित टूल किट एंव सम्मान पत्र दिया गया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी एंव जिलाध्यक्ष तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला पर्यटन अधिकारी डा0 चित्रगुप्त द्वारा किया गया।

इस अवसर पर निदेशक एफएफडीसी, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला कृषि अधिकारी, जिला महामंत्री, जिला उपाध्यक्ष भाजपा, अध्यक्ष इत्र एसोसिएशन सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *