कन्नौज : पूर्व सैनिकों की समस्याएं शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) भारतीय सेना अपनी कर्तव्य निष्ठा के लिये विश्व विख्यात हैं। विदेशी आक्रमण हो या आन्तरिक सुरक्षा या फिर प्राकृतिक आपदा से बचाव, हमारे वीर जवान भूमि की रक्षा और अखण्डता के लिये हमेशा अग्रणी रहते हैं। यह बात जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला सैनिक कल्याण समिति की आयोजित बैठक के दौरान कही। इस मौके पर सैनिक कल्याण समिति की ओर से बताया गया कि कुछ प्रकरण ऐसे है जो कोषागार से सम्बंधित है और पूर्व सैनिकों को एक हजार का मेडिकल भत्ता मिलना चाहिए वह नही मिल पा रहा है। राजस्व से सम्बंधित प्रार्थना पत्र सैनिक कल्याण समिति की ओर से जो भेजे जाते है उसपर क्या कार्यवाही की गई है उसे संज्ञान में नही लाया जाता है। बताया गया कि अधिकतर थानों में सैनिको के साथ अनुचित व्यवहार होता है। इस दौरान सैनिक कल्याण समिति द्वारा स्थाई कार्यालय हेतु भी अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने कहा  कि सैनिको की जो समस्याएं है उनका निस्तारण प्रार्थिमकता के साथ किया जाए। उनकी जो भी समस्याएं है गम्भीरता से सुनते हुए निस्तारित की जाए। कहा कि मातृभूमि की रक्षा करने वालों की हर सम्भव मदद की जाए। उन्होंने थाने में अनुचित व्यवहार के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक को अवगत कराने को कहा।

 जिलाधिकारी ने हर घर नल योजना की समीक्षा करते हुए कहा है कि हर घर नल योजना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाली परियोजना है। जेई और एई हर घर नल योजना को गम्भीरता से ले और फील्ड में जाकर परियोजनाओं को देखे और जो कमियां हो उसे दुरुस्त कराये। निरीक्षण के समय है देखे कि परियोजना के निर्माण हेतु कितने मजदूर लगे होने चाहिए और कितने कार्य कर रहे है। निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जा रहा है अथवा नही। कम्पनी और जल निगम का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए और उसमें प्रति दिन की गतिविधियों से अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि हर घर नल योजना की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। पाइप लाइन की जितनी आवश्यकता हो वह पूर्ण होनी चाहिए। पाइप लाइन एक मीटर से अधिक गहराई में बिछी होनी चाहिए।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) जिला विकास अधिकारी, जिला सैनिनक कल्याण अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *