फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ का नाम महीयसी महादेवी वर्मा के नाम कर दिये जाने के उपलक्ष्य में स्कूल के सभागार में आभार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अभिव्यंजना की संस्था प्रमुख डा.रजनी सरीन, राष्ट्रीय स्तर के कवि डा. शिवओम अम्बर ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रतियोगियों ने महीयसी महादेवी वर्मा के जीवन पर चर्चा करके अपने विचार व्यक्त किए। आयोजित की गयी निबंध व काव्यपाठ प्रतियोगियों में लगभग 60 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। राजकीय इंटर कालेज फर्रुखाबाद के छात्र प्रकाश मणि ने काव्यपाठ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अध्यक्षता डा. शिवओम अंबर ने की व संचालन अभिव्यंजना के समन्वयक भूपेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में पर्यटन अधिकारी डा चित्रगुप्त श्रीवास्तव मौजूद रहे। डा.राजकुमार सिंह, डा शशि किरण सिंह प्राचार्या एन ए के पी डिग्री कालेज,कालेज की प्रधानाचार्य रिचा तिवारी, राजकुमार सिंह अभिव्यजना के पूर्व समन्वयक ने मंचासीन रहकर विचार व्यक्त किये। सभी को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डा संतोष पाण्डेय,महेश पाल उपकारी, बी के सिंह ,वैभव सोमवंशी ,भारती मिश्रा ,गरिमा पाण्डेय,कौशलेंद्र यादव ,डा श्रीकृष्ण गुप्त,राघवेन्द्र बाजपेई,अनिल सिंह,विशाल श्रीवास्तव,त्रिलोकी गुप्ता,उपकार मणि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। सभी बच्चों को मेडल पहनाकर,प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा कालेजों के प्रधानाचार्यो को एक-एक महादेवी वर्मा का चित्र भेंट किया गया।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …